Indian Republic News

राजनीति बवाल का मामला हुआ शांत….बिहारपुर के कांग्रेसियों ने विधायक निवास आकर पार्टी हित मे काम करने एकराय होकर दिया समर्थन

0

- Advertisement -

दतिमा मोड़ – गत दो दिनों से बिहारपुर क्षेत्र के कांग्रेसियों के इस्तीफा का मामला में बवाल मचने के बाद आज मामला शांत हुआ है….विदित हो कि बिहारपुर ब्लाक अध्यक्ष के विरोध में वहां के लगभग 70 कांग्रेसियो ने प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के सामने पार्टी से इस्तीफे को पेशकस कर दी थी…..जिसके बाद विपक्षियों ने मौके को भुनाते हुए इस मामले को बढ़ा तूल दे दिया था……घटना के बाद मामले को बढ़ते देख बिहारपुर के कांग्रेसियों ने एकराय होकर विधायक से सम्पर्क कर उनके निवास पहुचे…समर्थन देकर इस्तीफे के मामले का पटाक्षेप किया….

जहां उन्होंने भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े के समक्ष उनके निवास बतरा में लगभग 80 के संख्या में पहुच कर अपनी बात रखी…तथा अपनी समस्या को बताया जिसको भटगांव विधायक ने तथा जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके बात को गम्भीरता से सुनते हुए उनका निराकरण किया….साथ ही पूर्व बिहारपुर ब्लाक अध्यक्ष मन्देश गुर्ज्जर को पहले ही ब्लाक अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लेने की बात बताई….साथ ही अब नए सिरे से बैठक कर आगे की रणनीति में काम किया जाएगा….विधायक की बातों को एकराय होकर बिहारपुर वासियो ने समर्थन दिया….तथा पार्टी हित में काम करने का निर्णय लिया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को क्षेत्र में भारी बहुमत से जिताने का प्रण लिया…..

विरोधियों में जमकर भुनाया मौका – इस्तीफे को लेकर विपक्षियों ने जमकर मौका भुनाया …लेकिन महज दो दिन बाद ही बिहारपुर के कांग्रेस कार्यकताओं में भारी संख्या में भटगांव विधायक से सम्पर्क कर उनके निवास पहुचकर उनको समर्थन दे दिया….साथ ही 2-4 दिन से मचे उथल पुथल के बीच आज इस्तीफे का मामला शांत हो गया…..

विधायक द्वारा किये गए विकास को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर सराहा – जानकारी के अनुसार भटगांव विधायक में चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किये है…सरकार बनने के बाद.लगभग अधिकतर कार्य बिहारपुर क्षेत्र में हुए है उक्त बातों को कांग्रेसियों ने जमकर सराहा साथ ही सदैव पार्टी हित व विधायक से जुड़कर कार्य करने की बात कही…..

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री दुर्गा शंकर दीक्षित, भैयाथान ब्लाक अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह, सलका ब्लाक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल , युका नेता आयुष जायसवाल सहित बिहारपुर क्षेत्र से बेचू राम वैश्य, रामप्रताप वैश्य, जगरनाथ सोनी, जितेंद्र साकेत, तुलसी जायसवाल, रमेश जायसवाल, सहित लगभग सैकड़ो लोग उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.