IRN.24- महेश ठाकुर
राज किशोर नगर – आज दिनांक 15.1.2024 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत राज किशोर नगर में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत राज किशोर नागर के उपसरपंच श्री चेतन राम राजवाडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुश यादव ,मोहन यादव, बुधराम रामभरोस राजवाडे,कलिंदर, बाबूलाल यादव जी तुमेश्वर ,शिव सागर,बादर यादव कसकेला टीम के कप्तान अबुल अंसारी एवं बुंदिया टीम के कप्तान महेश एवं कमेटी टीम के सदस्य लालचंद यादव रामनारायण राजवाड़े राजकुमार कलेश्वर सुरेश कुमार सियाराम राजवाड़े उमेश कुमार वीरेंद्र विनोद कुमार भजन ,ललन एवं भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित रहे l
क्रिकेट का खेल अब गांव-गांव में खेला जाता है खेल से तन और मन मास्तक का विकाश होता है। सहरों की अपेक्षा अब गांव में खेलड़ियों की प्रतिभा देखने को मिल रहा है, गांव-गांव में खेल को बढ़ावा देने की अवस्यकता है गांव में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है।बस कमी है तो केवल संसाधन की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कसकेला फाइटर (अबुल)बनाम बुंदिया 11 ( महेश)के मध्य खेला गया जिसमें कसकेला फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 88 रन बनाया और बुंदिया 11 को 89 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए बुंदिया 11 का टीम महज 44 रनों पर ऑल आउट हो गई इस प्रकार इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच का विजेता कसकेला फाइटर (अबुल ) की टीम रही । जिसमें मैन ऑफ द मैच सत्यवान पैकरा रहे।