Indian Republic News

रहस्यमई ढंग से आत्महत्या आखिर कार जिम्मेदार कौन?

0

- Advertisement -

मोहम्मद ग्यासुद्दीन

कसकेलासूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत कसकेला के मझापारा में एक 15 साल के नवयुवक जिसका नाम शिवा देवागन उम्र 15 वर्ष है पिता प्यारी देवागन कसकेल शराब के नशे में चूर मध्य रात्रि को लगभग 12 बजे अपने घर से लगभग 300 मीटर दूर दूसरे के बाड़ी में स्थित मंदिर के दीवारों पर अपना मौत का कारण लिख कर और वही पर आम के पेड़ की टहनी पर फाशी लगा कर आत्म हत्या कर लिया मौके पर जाने पर पता चला की नजदीकी पुलिस स्टेशन में मृतक के परिवार वालों के जाने के बाद भी कई घंटे गुजर जाने पर भी पुलिस आकर मर्ग कायम अभी तक नही की है
परिवार वालो के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद भी न्यूज लिखने तक नहीं पहुंच पाया है
आखिर कार पुलिस इतना लापरवाह कैसे हो सकता है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.