Indian Republic News

रक्षाबंधन तथा मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थाने में आहूत की गई, भटगांव में हिंदू मुस्लिम एकता हमेशा से गौरवशाली रही है- किशोर केवट

0

- Advertisement -

सूरजपुर/ भटगांव (डॉ प्रताप नारायण सिंह): हिंदू मुस्लिम त्योहारों को लेकर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन पर भटगांव थाना प्रभारी किशोर केवट ने भटगांव थाने के सभागार में शांति समिति की विशेष बैठक आहूत की इस बैठक में भटगांव थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामों के हिंदू ,मुस्लिम सिख्ख, ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे। समाज प्रमुखों तथा आम नागरिकों को संबोधित करते हुए भटगांव थाना प्रभारी ने कहा कि भटगांव थाना क्षेत्र में हिंदू- मुस्लिम एकता हमेशा से गौरवशाली रही है, यहां हिंदुओं के धार्मिक आयोजन में मुस्लिम भाई अच्छी पहल के साथ सहयोग करते आए हैं साथ
हिंदू समुदाय के लोग भी मुस्लिम धार्मिक आयोजनों में अपनी सहभागिता निभाते रहे हैं, हिंदू मुस्लिम एकता कि यह मिसाल जिले तथा प्रदेश के लिए एक अच्छा उदाहरण है, इसी तारतम्य में हमें आगे भी आपसी सौहार्द्र तथा एकता का परिचय देते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत आगामी त्यौहार शांतिपर्वक
संपन्न करना है।

बैठक को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा ने भी भटगांव में हिंदू मुस्लिम एकता को एक अच्छी मिसाल बताते हुए आगामी दिनों में भी लोगों से अपनी एकता का परिचय पेश करने की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा जहां भी मेरा सहयोग होगा मैं पूरी तत्परता के साथ खड़ा रहूंगा।
बैठक में अंजुमन गुलशन ए मदीना के अध्यक्ष एकलाक खान, गुलशन ए मदीना के सचिव तथा नगर पंचायत भटगांव के एल्डरमैन अफरोज खान, हिंदू समाज सेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, जरही से अख्तर खान, सलका से मोहम्मद कौसर अली, उप निरीक्षक सी पी तिवारी समेत समस्त थाना स्टाफ तथा सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान थाना प्रभारी किशोर केवट ने वर्तमान में बैंक धोखाधड़ी तथा साइबर क्राइम से बचने के लिए उपस्थित जनसमुदाय को महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.