एस .एम .पटेल ,वाड्रफनगर
बलरामपुर जिले के बसंतपुर रघुनाथनगर व सनावल थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से लगता है उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जोरों पर है ऐसे में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा सीमा पार गड़बड़ी ना फैलाई जा सके एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार वाड्रफनगर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, रघुनाथनगर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले, सनावल थाना प्रभारी अमित बघेल बसंतपुर थाना में आयोजित सीमावर्ती पुलिस कोआर्डिनेशन बैठक में शामिल हुए वही उत्तर प्रदेश की ओर से दुद्धी सर्किल ऑफिसर आशीष कुमार यादव के नेतृत्व में बभनी पुलिस स्टेशन हेड ऑफिसर मनोज कुमार सिंह शामिल हुए दोनों प्रांतों के जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ एवं जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में निम्न बिंदुओं पर रायशुमारी हुई जिसमें प्रमुख रूप से
नक्सल गतिविधि,अवैध शराब का परिवहन ,चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर रोक एवं अवैध हथियारों की चेकिंग तथा असामाजिक तत्वो पर निगरानी के संबंध में चर्चा की गई वही इस बैठक को लेकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि इस तरह के बैठक होने से अपराध को रोकने में पुलिस को सफलता मिलती है वहीं अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहता है