Indian Republic News

यशवंतपुर कोरबा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलते रहेगी

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता / (बिलासपुर) यशवंतपुर- कोरबा के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (02251/02252) के पहिए 27 जून को नहीं थमेंगे। रेलवे ने इस ट्रेन की परिचालन अवधि आगामी आदेश तक के लिए बढ़ा दी है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। इस रेलमार्ग वैसे भी ट्रेनों की संख्या कम है। उस पर इसकी अवधि समाप्त होने का दिन नजदीक आने से यात्रियों की चिंता बढ़ गई थी।
कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा।

पहली लहर के समय से ही ट्रेन प्रभावित है। हालांकि बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो कुछ ट्रेनों का चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान यह आंकलन किया गया कि किस रेलमार्ग पर ट्रेनों की ज्यादा आवश्यकता है। इसी दौरान यशवंतपुर- कोरबा सुपरफास्ट ट्रेन की मांग सामने आई। लिहाजा परिचालन शुरू कर दिया। हालांकि अभी ट्रेनों को नियमित की बजाय स्पेशल बनाकर चलाई जा रही है। साथ ही एक निर्धारित समय तक परिचालन करने की घोषणा की जाती है। यदि आवश्यक आगे भी है तो परिचालन की अवधि बढ़ा दी जाती है।

इसी के तहत इस ट्रेन को 27 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया था। अंतिम अवधि आने में सप्ताहभर समय था। पर यात्रियों की चिंता बढ़ने लगी थी। वह यही सोच रहे थे कि कही परिचालन बंद हो गया तो इस मार्ग पर सफर कैसे करेंगे। उनकी चिंता को रेलवे ने राहत में बदल दी है। इस बार परिचालन के समय का निर्धारण नहीं किया गया है, बल्कि आगामी आदेश तक चलाने की सहमति भी बनी है।

ट्रेन स्पेशल बनकर ही चलेगी। 02251 यशवंतपुर – कोरबा ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को व 02252 कोरबा – यशवंतपुर प्रत्येक रविवार को छूटेगी। इसके साथ ही दो अतिरिक्त पार्सल यान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। पर यात्रियों को सफर के दौरान कोविड- 19 के नियमों का पालन करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.