Indian Republic News

मौत की दवाः मेडिकल स्टोर की आड़ में डॉक्टरी, झोलाछाप डॉक्टर ने 2 साल की बच्ची को लगाया जानलेवा इंजेक्शन! तोड़ा दम…

0

- Advertisement -

सरफराज अंसारी- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि, मेडिकल दुकान के आड़ में डॉक्टरी करने वाला व्यक्ति के द्वारा गलत इंजेक्शन बच्ची को लगाया गया है. जिसके कारण बच्ची की मौत हुई है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पुलिस सहायता केंद्र में की है. पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.दरअसल, बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नीलकंठ की रहने वाले परिवार के दो वर्षीय बच्ची को सर्दी खांसी बुखार हुआ था, जिसको लेकर परिजन बलरामपुर जिले के कुसमी बस स्टैंड पहुंचे और मेडिकल स्टोर के आड़ में उपचार करने वाले झोलाछाप डॉक्टर से दिखाया. परिजनों का आरोप है कि दुकान संचालक मेडिकल स्टोर की आड़ में डॉक्टरी करता है उसके द्वारा बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके कारण बच्ची की मौत हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.