रायगढ़ । मैरिज भवन मे जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस टीम ने पकड़ा है। जुआरियों से 5 लाख 30 हजार की नगद रकम जब्त की गई है। आरोपी काफी बडे घरों के है और गिरफ्तार होने पर प्रदेश सरकार के एक बड़े मंत्री से फोन करवाने की धौस दिखा रहे थे, पर पुलिस के सामने उनकी एक नही चली और सभी पर कार्यवाही कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात खरसिया के वार्ड क्रमांक 16 के कन्या विवाह भवन के अंदर जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर एसपी अभिषेक मीणा ने खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडेय के नेतृत्व ने पुलिस टीम बना कर रेड करने भेजा। पुलिस टीम ने शादी घर की घेराबंदी कर 9 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों के पास से ताश पत्ती व 5 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए। आरोपी पकड़ाने पर पुलिस पार्टी को प्रदेश के एक बड़े मंत्री से फोन करवाने की धौस दिखा रहे थे पर पुलिस के सामने उनकी हेकड़ी धरी की धरी रह गई। और जुआरियो के विरुद्ध जुआ क एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी गई। गिरफ्तार जुआरी:-
(1) राजेश शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष वार्ड नंबर 16 चौकी खरसिया
(2)पवन अग्रवाल पिता बी. पी. अग्रवाल उम्र 57 वर्ष निवासी सृष्टि गार्डन रायपुर हाल मुकाम खरसिया
(3) पवन अग्रवाल पिता रामसिंह अग्रवाल उम्र 46 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 महुआपाली चौकी खरसिया
(4) कमल गर्ग पिता गोपी गर्ग उम्र 55 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया
(5) नरेश अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 48 वर्ष नवापारा थाना खरसिया
(6) अजय अग्रवाल पिता बी.पी. अग्रवाल उम्र 52 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 चौकी खरसिया
(7) गोपाल अग्रवाल पिता बनवारी अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 चौकी खरसिया
(8) अजय अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 16 चौकी खरसिया
(9) प्रहलाद नारायण सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया ।