डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अपने खबरों के माध्यम से एक अलग पहचान बनाने वाले आपकी आवाज़ cg न्यूज़ के संपादक और भूतपूर्व शिक्षक राजेन्द्र पासवान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं l
दरअसल बीते दिनों राजेन्द्र पासवान द्वारा सरगुजा संभाग में तारामंडल (प्लेनेटेरियम) के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री और सांसद से की गई है l पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपाट में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं l यहां का जलवायु , झरने, उल्टा पानी,दलदली, कृषि , तिब्बतियों की शिल्पकारी और उनकी जीवन शैली तथा प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला मैनपाट कार्निवाल के साथ – साथ यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य अनायास ही पर्यटकों को आकर्षित करता है l इन्हीं कारणों से मैनपाट पर्यटकों की पहली पसंद के रूप में उभर रही है l
इन्ही सब विशेषताओं के कारण आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग के युवाओं में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि तथा पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तारामंडल का निर्माण आवश्यक है l
गौरतलब है कि वर्तमान में भारत में कुल 30 तारामंडल है जबकि देश के 31 वें तारामंडल का निर्माण भिलाई में किया जा रहा है l इसके आलावा पहले से ही दंतेवाड़ा और बिलासपुर में एक – एक तारामंडल है l
आपको बता दें कि सरगुजा संभाग के लिए तारामंडल निर्माण की मांग करने वाले राजेन्द्र पासवान ऐसे पहले मीडियाकर्मी हैं जिन्होंने इसके पूर्व में भी शिक्षा के क्षेत्र में ” व्यक्तिव परिचय ” के नवाचार को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है l
मीडिया के क्षेत्र में खबरों से हटकर क्षेत्र के विकास के हेतु नित नए सुझाव को साझा करने के कारण हमेशा सुर्खियों मे बने रहने वाले राजेन्द्र पासवान को सरगुजा संभाग के लिए तारामंडल की मांग रखने पर जनमानस में हर्ष व्याप्त है l
तारामंडल किसे कहते है जानिए विस्तार से👇
👉 सभी आकाशीय पिंड, ग्रह, नक्षत्रों, तारों एवं नाइट स्काई की जानकारी देने वाला भवन को तारामंडल कहते हैं l
इसके माध्यम से खगोल विज्ञान एवं गणित सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी मिलती है l
और इससे क्या लाभ मिलेगा 👇
👉 लाभ – पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
👉 रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
👉 विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति युवाओं में रूचि बढ़ेगी
👉 क्षेत्र का राजस्व बढ़ेगा
👉 क्षेत्र के विकास में गति आएगी