Indian Republic News

मैत्री रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ

0

- Advertisement -

महेश कुमार ठाकुर (IRN.24)

सूरजपुर सोहागपुर— सूरजपुर जिले के सोहागपुर ग्राम पंचायत में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज 28 अप्रैल दिन रविवार को शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सोहागपुर के भूतपूर्व सरपंच छक्केलाल सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में महेंद्र ठाकुर एवं उपसरपंच सुशील गुप्ता वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ि रविलाल ठाकुर एवं ग्राम के भाजपा करकर्ता बाबा ठाकुर के द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच का आगाज नाइट ओरियर्स बनाम सुपर 11 के मध्य खेला गया। जिसमें निर्धारित 10 ओभर में पहले टॉस जीतकर सुपर 11 की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 72 रन में पूरी टीम सिमट गई। वहीं नाइट ओरियर्स की टीम ने बिना विकेट गवाये 9.4 बॉल में मैच को जीत ली।आज के ही दूसरे मुकाबले में गेम चेंजर बनाम ब्लेक पैंथर के मध्य मैच खेला गया जिसमें पहले ब्लेक पैंथर की टीम ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 10 ओवर में 90 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी गेम चेंजर की टीम ने अंतिम ओवर तक रन आठ विकेट खोकर 88रन अपने खाते में जोड़ पाई इस प्रकार गेम चेंजर की टीम को हार सामना करना पड़ा। आज मुख्य निर्णायक रेफरी की भूमिका पहले मैच में टेम नारायण और पिंटू तिवारी रहे वहीं दूसरे मुकाबले में महेश ठाकुर और देव राजवाड़े के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे सोहागपुर के क्रिकेट टीम के चारो ऑनर दिनेश ठाकुर,टेम नारायण,नीरज ठाकुर एवं खिलाड़ी मनीष सिंह,अजीत सिंह ,बृजेश ठाकुर, रिशु,भुनेश्वर राजवाड़े,सुभम प्रताप सिंह,विक्रम सिंह,प्रदीप ठाकुर,नीरज,प्रिंश,प्रियांशु ठाकुर,नैतिक गुप्ता इन बच्चों का मैच में विशेष योगदान रहा एवं ग्रामवासी,कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.