// मृत आदिवासी महिला के नाम पर फर्जी आधार कार्ड से 10 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री, जनप्रतिनिधियों ने एसपी से की शिकायत – IRN24
Indian Republic News

मृत आदिवासी महिला के नाम पर फर्जी आधार कार्ड से 10 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री, जनप्रतिनिधियों ने एसपी से की शिकायत

0

- Advertisement -

IRN24, राधे यादव… ✍🏻
भैयाथान/सूरजपुर।
भटगांव तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नम्बर 30 ग्राम पंचायत सोनपुर (सु) में जमीन संबंधी एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। आरोप है कि वर्ष 2018 में दिवंगत हो चुकी आदिवासी महिला श्रीमती ऋषि बाई पति बलीराम उरांव के नाम पर आधार कार्ड में कूट रचना कर हेरफेर किया गया और उनकी लगभग 10 एकड़ भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा

जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जाति हरिजन महिला श्रीमती बच्ची पिता बालम, निवासी नरेशपुर ने अपने आधार कार्ड में नाम बदलकर श्रीमती ऋषि बाई पति बलीराम उरांव कर लिया। खुद को आदिवासी महिला बताकर उसने मृतक ऋषि बाई की भूमि की रजिस्ट्री कराई। बताया जा रहा है कि यह रजिस्ट्री श्रीमती यशोदा सिंह पति मान सिंह, निवासी मितगई जिला बलरामपुर के नाम पर की गई। गवाह भी सरगुजा और कोरिया जिले से जुटाए गए, जिनके आधार पर मृत महिला को जीवित दिखाकर दस्तावेज तैयार किए गए।

अधिकारियों की मिलीभगत पर सवाल

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस पूरे मामले में भूमि दलालों के साथ-साथ रजिस्ट्री कार्यालय, पटवारी, आरआई और तहसीलदार तक की मिलीभगत रही है। उनका कहना है कि अधिकारियों की भूमिका के बिना मृत महिला की जमीन की रजिस्ट्री होना संभव नहीं है।

जनप्रतिनिधियों ने की शिकायत

इस गंभीर प्रकरण को लेकर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती कांति देवी सिंह मार्को, सरपंच श्री छोटे लाल सिंह, सरपंच श्रीमती मंजू महेश पैकरा समेत कई ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने कहा कि मृत महिला के नाम पर आधार कार्ड एडिट कर फर्जी रजिस्ट्री करना गंभीर अपराध है।

जांच और कार्रवाई की मांग

जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर रोक नहीं लगाई गई तो क्षेत्र के गरीब, आदिवासी और कमजोर वर्ग की जमीनें लगातार फर्जी दस्तावेजों के जरिए असुरक्षित बनी रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.