Indian Republic News

नदी में आई बाढ़ से आवागमन हुआ अवरुद्ध, पुल डूबने से टूटा 10 गांव का सम्पर्क

0

- Advertisement -

राजनांदगांव । जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम टाटेकसा और कनेरी के मध्य बने रपटा पुल में आज एक बाइक बह गई बाइक सवारों ने अपनी जान बचाकर किनारे भागे। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों में बाढ़ आ गई है जिससे वनांचल क्षेत्र के करीब 10 गांव से संपर्क टूट चुका है मिली जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे 06 से सीतागोटा पहुंच मुख्य मार्ग पर 20 से 25 वर्ष पहले बने रपटा पुल बाढ़ की वजह से पुरी तरह डूब चुका है आवागमन बाधित हो चुका है बताया जाता है सीतागोटा पहुंच मुख्य मार्ग को भाजपा शासनकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया था ।

लेकिन ठेकेदारों के द्वारा आवागमन के लिए बनाए गए रपटा पुल को ऊंचा नहीं किया गया और ना ही नया पुल निर्माण कराया गया जैसे तैसे आवागमन चल रही है बीते दो दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से रपटा पुल में बाढ़ आ गई है जिससे करीब दस गांव का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है वहीं बिजली फोन नेटवर्क पूरी तरह ठप पड़ी है बताया जा रहा है छुरिया क्षेत्र के बाइक सवार पानी का अंदाजा नहीं लगा पाया और पुल पार कर रहे थे कि पुल के बीच में पहचते ही पानी का बहाव तेज हो गया और बाइक सवारों ने बाइक को छोड़ किनारे की तरफ दौड़ कर अपनी जान बचाई है। बाइक बाढ़ की पानी में बह गया जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है पर पानी की बहाव तेज रहने से अभी तक बाइक का पता नहीं चल पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.