48 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को दी सौगात
मोदी की गारंटी और सुशासन से आम लोगों को मिल रही राहत- श्री विष्णु देव
सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत पटना में आज समाधान शिविर का आयोजन आम पेडो की छांव में किया गया था। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की हेलिकॉप्टर पहुंचते ही ग्रामीण उत्साह से भर गए। पटना के इस समाधान शिविर में 15 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की उपस्थिति ने समाधान तिहार का स्वरूप ले लिया।*आर्शीवाद दिया और विश्वास किया*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी और सुशासन तिहार के चलते आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों, मांगो का त्वरित निदान किया जा रहा है। श्री साय ने कहा कि पटना की इस धरती ने और प्रदेश के आम नागरिकों ने डेढ़ साल पहले हमें आशीर्वाद दिया है और हम पर विश्वास जताया है, इसीलिए आज इस जगह पर हैं।*मोदी की गारंटी पर लग रही है मुहर*श्री साय ने कहा कि हमने मोदी की गारंटी के अधिकांश कार्यों को तेजी से कर रहे हैं। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास देने का निर्णय, किसानों के दो साल बकाया बोनस राशि का भुगतान, देश में सबसे ज्यादा कीमत पर धान खरीदी, अंतर की राशि का भुगतान, तेंदूपत्ता के पारिश्रमिक बढ़ाने से साढ़े बारह लाख परिवारों के जीवन में खुशियां आई है। 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाओं को महतारी वंदना योजना का लाभ मिल रहा है, 22 हजार से अधिक लोगों को रामलला का दर्शन कराया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को तीर्थ यात्रा का लाभ दिया जा रहा है। वहीं पीएससी घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दी गई है।*कई बडे़ निर्णय से मिली राहत*श्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार तीन चरणों में चल रहा है। तीसरे चरण के तहत अब समाधान शिविर के माध्यम से हितग्राहियों की समस्या, शिकायत, मांग का निराकरण स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया है और शासन स्तर की मांगों का परीक्षण करके उसका त्वरित निराकरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 मई 2025 से वे प्रदेश के अलग-अलग जिले, गांवों में औचक निरीक्षण करने निकले हैं और आम लोगों से सीधे संवाद करके उनसे योजनाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हमारी सरकार आम लोगों के हित के लिए निर्णय ले रही है। हाल ही में राजस्व विभाग में हमने बड़ा निर्णय लिया है। अब रजिस्ट्री के साथ नामातंरण भी हो जाएगा, इससे फर्जी रजिस्ट्री नहीं होगा, फर्जी ऋण पुस्तिका नहीं बन पाएगा, इसके अलावा अब मात्र 500 रुपये की शुल्क पर फौती नामान्तरण की सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के 1460 ग्रामों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोल दिये हैं जिससे आम लोगों को नगद राशि निकालने, जमा करने की सुविधा के साथ अन्य सरकारी दस्तावेज भी मिलेगा।*प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे कार्य जारी, हितग्राही लाभ लें*मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास प्लस के तहत सर्वे कार्य 15 मई तक चलेगी, जिन हितग्राहियों का नाम पात्र सूची में छूट गए हैं, वे नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्दी महतारी वंदन योजना के तहत नए नाम व छूटे नाम को जोड़ने के लिए कार्यवाही की जाएगी।*पानी नई पीढ़ी के लिए बचाना होगा दलहन, तिलहन खेती अपनाना होगा*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आम लोगों को पानी की महत्ता बताते हुए कहा कि धान के बदले दलहन, तिलहन, मिलेट्स फसलों की खेती की जाए ताकि पानी की बचत हो और आने वाली पीढ़ियों के लिए साफ पेयजल मिल सके।*48 करोड़ रुपए से अधिक विकास कार्यों की सौगात* इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत पटना में 48 करोड़ रुपए से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी। श्री साय ने कुमेली घाट को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 81.90 लाख रुपए की घोषणा। सरना देवगुड़ी विकास कार्य के लिए 45.42 लाख रुपए की घोषणा की।ग्राम रामनगर के शिवकुमार यादव के घर से ट्रांसफार्मर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। भैयाथान मुख्य मार्ग से ऊंचडीह, देवरा , परसापारा, कृष्णापुर तक सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ की घोषणा की। मनिहारी बाजार पारा से झापटपारा तक पुल- पुलिया सहित 9 करोड़ की घोषणा की, सुरता से चूलिहापारा, केल्हारीपारा पुल पुलिया सहित 20 करोड़ की घोषणा की। इस तरह 48 करोड़ 26 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई।समाधान शिविर में प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेम नगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, बैकुण्ठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री भीमसेन अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री बसव राजू, प्रभारी सचिव श्री भुवनेश यादव, संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नन्दिनी साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।