Indian Republic News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने सुशासन तिहार के समाधान शिविर में जनता से की सीधी बातचीत

0

- Advertisement -

रायपुर /छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी पहल सुशासन तिहार के अंतर्गत विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पटना में आयोजित समाधान शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उपस्थित होकर जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने समाधान शिविर में प्राप्त 2720 आवेदनों में से 2698 का त्वरित निराकरण होने पर प्रशासनिक टीम की सराहना की और इसे संवेदनशील एवं जवाबदेह शासन की मिसाल बताया।समाधान शिविर में 15 ग्राम पंचायतों—आमगांव, पटना, साल्ही, जगरनाथपुर, राजापुर, सागरपुर, सेन्दुरी, कोट, गोपीपुर, चन्दरपुर, तेलसरा, रामपुर, परशुरामपुर, पम्पापुर और सोनपुर को क्लस्टर के रूप में शामिल किया गया था। इस पहल से 99% आवेदनों का समाधान संभव हुआ।सभा को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, हमारी सरकार का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का समाधान उनके दरवाजे तक पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय स्वयं प्रदेशभर में भ्रमण कर रहे हैं ताकि लोगों से सीधे संवाद स्थापित हो सके। भटगांव विधानसभा और सूरजपुर जिले की जनता की हर समस्या का शीघ्र निराकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को जाल, राशन कार्ड, आवास की चाबी, पशु शेड, बकरी शेड, शौचालय निर्माण सहायता और पेंशन योजनाओं के तहत सामग्री और लाभ प्रदान किए गए। यह आयोजन शासन और नागरिकों के बीच सेतु के रूप में कार्य कर रहा है।मुख्यमंत्री और मंत्रीद्वय के संबोधन से समाधान शिविर में मौजूद हजारों लोगों को विश्वास और भरोसा मिला कि शासन उनके साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.