Indian Republic News

मुख्यमंत्री भूपेश की “भेंट-मुलाकात” में, अब बालोद जिले की बारी, जानिए सीएम के मिनट टू मिनट प्रोग्राम

0

- Advertisement -

बालोद, 18 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जनता के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात कर रहें हैं। सीएम के “भेंट-मुलाकात” कार्यक्रम का अगला पड़ाव अब बालोद जिले में होगा, मुख्यमन्त्री स्वयं सरकारी योजनाओं की स्थिति और जनता बीच इसके क्रियान्वयन की जानकारी लेने 18 से 20 सितम्बर तक बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। इन तीन दिनों में मुख्यमंत्री जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के किसानों, युवाओं और आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे

गुंडरदेही विधानसभा से करेंगे शुरुआत

18 सितम्बर को मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल हेलिकाप्टर से गुण्डरदेेही विधानसभा के ग्राम बेलौदी पहुचेंगे। जिसके बाद ग्राम बेलौदी में स्थित शीतला मंदिरों में पूजा अर्चना कर बालोद जिले में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे रास्ते मे पड़ने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। ग्राम बेलौदी मे आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगेे। इस दौरान विधायक कुंवर सिंह निषाद मौजूद रहेंगे।

ग्रामीण चंदन के घर करेंगे भोजन
ग्राम बेलौदी के बाद सीएम बालोद जिले के डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरली पहुचेंगे। ग्राम सुरली में नर्मदा धाम मे नर्मदा माता की पूजा अर्चना कर सड़क मार्ग से ग्राम जेवरतला जाएंगे। मुख्यमंत्री जेवरतला ग्रामीण चंदन के निवास मे भोजन करेंगे। ग्राम जेवरतला में सीएम यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण करने के बाद भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमन्त्री गुंडरदेही में करेंगे रोड शो

सीएम सडक मार्ग गुण्डरदेही पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओ द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया है। रोड शो के दौरान विभिन्न संगठनो एवं संस्थाओ के प्रतिनिधियो के द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री 18 सितम्बर शाम को सर्किट हाउस गुण्डरदेही में सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो से मुलाकात करेंगे। मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल 18 सितम्बर को सर्किट हाउस गुण्डरदेही में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह विकासखण्ड अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंग

19 को डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में होगी भेंट मुलाकात
मुख्यमंत्री बघेल 19 सितम्बर को डौण्डीलोहारा ब्लाक के ग्राम मालीघोरी पहुचकर पालीटेक्निक कालेज का लोर्कापण करेंगे। इसके पश्चात वे कुकुरदेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। यहां मुख्यमंत्री ग्राम मालीघोरी पहुंचकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होगे। जिसके बाद सीएम ग्राम कुसुमकसा में पुरूषोत्तम चिराम के घर में भोजन करेंगे। जिसके बाद सीएम ग्राम कुसुमकसा के जनचैपाल कार्यक्रम में शामिल होगे।

दल्ली राजहरा में सीएम करेंगे रोड शो
ग्राम कुसुमकसा से निकलकर सीएम दल्लीराजहरा के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां भी रोड शो के माध्यम से सर्किट हाउस दल्ली राजहरा पहुचेगें। सर्किट हाउस के बाद सिटीजन क्लब पहुचकर भेट वार्ता कार्यक्रम में शामिल होगें। सर्किट हाउस दल्लीराजहरा में रात्रि विश्राम कर 20 सितम्बर को सुबह अधिकारियो की समीक्षा बैठक करेंगे।

20 सितम्बर को बालोद विधानसभा में होगी भेंट मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 सितम्बर को संजारी बालोद विधानसभा के ग्राम कोलिहामार पहुचकर देउर मंदिर में पूजा अर्चना कर गुरूर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होगे। इसके पश्चात ग्राम जगन्नाथपुर में महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर हेलिकाप्टर द्वारा जिला मुख्यालय बालोद पहुंचेंगे। बालोद मे भागी राम साहू के निवास में भोजन के बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होगे। यहाँ से निकलकर सीएम प्रसिद्ध गंगा मैया मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात भेंट-मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम जिला मुख्यालय बालोद में कलाकेन्द्र ,मलखम केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। 20 सितम्बर को सर्किट हाउस बालोद में रात्रि विश्राम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.