मुख्यमंत्री बघेल के सख्त आदेश के बाद हरकत में आया खनिज विभाग….छापेमारी कर जप्त किये गए रेत से भरे 4 ट्रैक्टर
रायगढ़…प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने रेत की तस्करी रोकने एवं असफलता मिलने पर जिलो के कलेक्टरो,पुलिस अधीक्षको पर कार्रवाई करने की चेतावनी देने के बाद प्रदेश में अधिकारियों एवं तस्करों में हड़कंप सा मच गया है। आदेश के बाद कई जिलों में रेत के परिवहन पर कार्रवाई की गई। जिससे रायगढ़ जिला भी अछूता नही रहा है। खनिज विभाग के उपसंचालक बी के चंद्राकर के दिशा निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ए के बारीक के आदेश पर उमेश भार्गव,राकेश दुबे,सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में सारंगढ ब्लाक के ग्राम कोसीर पहुंचकर रेत के अवैध परिवहन में लिप्त 4 ट्रैक्टरों को पकड़ा । जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में कोसीर थाने में मय रेत लदे थाने में खड़े करवाये गए। खनिज विभाग की इस कार्रवाई से रेत तस्करों के बीच हड़कंप मच गया। खनिज अधिकारी चंद्राकर ने बतलाया कि रेत तस्करी पर लगाम कसने छापेमारी की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी साथ ही तस्करी में लिप्त वाहनों के राजसात करने की कार्रवाई भी की जायेगी टूटी कलम
रेत तस्करी में लिप्त जप्त किये गए 4 ट्रैक्टर
(1) CG 13uh 0797 स्वामी पीताम्बर चन्द्रा निवासी बालपुर(2)सोल्ड आयशर ट्रेक्टर 380 स्वामी सेवक राम साहू रायकेरा (3) सोल्ड आयशर ट्रेक्टर स्वामी रामदास पटेल कोसीर(4) CG 13 ue 3449 स्वामी देवराम साहू सिलयारी इन 4 ट्रेक्टरों को कोसीर थाना में सुरिक्षत रखा गया है।