मुख्यमंत्री बघेल के प्रयास से छत्तीसगढ़ में रद्द 23 ट्रेनों में से 6 ट्रेनें फिर से शुरू, रेल मंत्री से फोन पर की थी बात
मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ में 23 ट्रेनों के रद्द होने के बाद मचा सियासी बवाल शाम होते तक थम गया है। केंद्रीय रेल मंत्रालय ने शाम को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन ,विशाखापट्टनम -समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद -रायपुर सिकंदराबाद ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है। इस प्रकार रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनें फिर से शुरू करने की बात कही हैं। एक महीने पहले ही इन ट्रेनों को बंद करने की घोषणा हुई थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई थी।
सीएम भूपेश बघेल की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई टेलीफोनिक चर्चा ने असर दिखाया है। फलस्वरूप भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 23 बंद ट्रेनों में से 6 को फिर बहाल कर दिया है।