सूरजपुर/IRN.24… मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 10 से 13 अप्रैल 2025 तक उज्जैन, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर तीर्थ दर्शन किया जाना है। तीर्थ दर्शन योजना छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन, विधवा, परित्यक्त महिलाओं को तीर्थ दर्शन करायी जायेगी।
अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार कर तीर्थ दर्शन में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुरूप पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को प्राथमिकता देते हुए पात्रतानुसार चयन कर आवेदन पत्र भर कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर 06 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग में प्रतीक्षा सूची सहित जमा करायें। पूर्व में भेजे गये तीर्थ यात्रियों का चयन किसी भी स्थिति में प्रस्तावित नहीं किया जायेगा।