’’मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना’’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक
सूरजपुर/IRN.24…/ ’’मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना’’ का संचालन निकट भविष्य में शुरू होने वाला है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है। जिले में इसके सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की उपस्थिति में आज एनआईसी कक्ष में विडिओ कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील अग्रवाल, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिल भगत, लोक निर्माण विभाग ललित बोई के कार्यपालन अभियंता व सर्व जनपद सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को जनपद सीईओ के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित मार्ग, प्रस्थान स्थल, गंतव्य स्थल व ब्लॉक मुख्यालय में आवागमन करने वाले बस की वस्तुस्थिति के आधार पर कार्ययोजना व प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिस क्षेत्र में परिवहन सुविधा हेतु साधन उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों को चिन्हित करने की बात की और प्रस्तावित मार्ग को जिला परिवहन अधिकारी द्वारा क्रॉस वेरीफाई करवाने के निर्देश दिए। ताकि जिले के दूरस्थ अंचल के लोगों को भी सुलभ, सुरक्षित और किफायती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।