Indian Republic News

मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया

0

- Advertisement -

23 नवंबर दिन गुरुवर को मितानिन सम्मान दिवस के शुभ अवसर पर
करसू पंचायत भवन मे तीनो पंचायत के सरपंचों द्वारा
1 करसू-सरपंच कलेश्वर पैकरा
2 सोनपुर – सरपंच रामसाय पैकरा
3 सुदामानगर – सरपंच रामसाय पैकरा
&
4 करसु- उपसरपंच शिवशरण पैकरा
के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया
तथा वहां आय ग्रामीण जानो के लिए भंडारा का भी प्रबंध कराया गया था
इस कार्यकर्म मैं जनपद सदस्य – आशुतोष पैकरा
ANM – सावित्री कुषवाहा M T प्रेरक – अमानती पैकरा
& पंचायत के सरपंच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे,

तीनो पंचायतो के मितानिनो को
मुख्य अतिथि द्वारा श्री फल और साड़ी भेंट कर सम्मनित किया गया
करसु- मितानिन

1 सोनप्रभा पैकरा
2 बालमनी पैकरा
3 सरिता पैकरा
4 हिरमेन सिंह

सोनपुर- मितानिन

1 प्रभा पैकरा
2 शशि
3 प्रमिला
4 ममता

सुदामानगर मितानिन
1 नीमा देवांगन
2 ज्ञानमती
3 संगीता देवांगन

सभी उपस्थित थे
सभी उपस्थित जन इन्हे मितानिन दिवस के 22 साल पुरा होने पर बधाई एवं शुभकामनाये।
दीए
सरगुजीया गाने में सभी झूम उठे

Leave A Reply

Your email address will not be published.