मारपीट व प्रताड़ना के मामले में विवाहिता पत्नी की रिपोर्ट पर सूरजपुर आरईएस विभाग के एसडीओ मो० फरहान के विरुद्ध सूरजपुर पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्घ, अन्य मामलों में आगे पुलिस की जांच जारी
सूरजपुर/IRN.24…विवाहिता पत्नी के साथ मारपीट व शारीरिक एवं मानसिक तथा अन्य प्रकार से प्रताड़ना करने के मामले में सूरजपुर आरईएस विभाग में पदस्थ एसडीओ मो० फरहान पिता समसुद्दीन के विरुद्ध सूरजपुर पुलिस ने धारा 351 (2), 151 (2), 85 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, ज्ञात हो कि एसडीओ फरहान की विवाहिता पत्नी सबरीना नीलोफर उर्फ सानिया ने जिला कलेक्टर सूरजपुर, पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली में स्वयं उपस्थित होकर पूर्व एवं 19 अगस्त को घटित घटना के सम्बंध में आरईएस विभाग सूरजपुर में पदस्थ SDO पति के द्वारा मारपीट कर चाक़ू से हमला करने की कोशिश करने की लिखित शिकायत संबंधित पुलिस अधिकारियों को पीड़िता सबरीना नीलोफर उर्फ सानिया ने की थी, तथा आप बीती की बखान करते हुए पुलिस अधिकारियों को बतलाई है कि, मेरे पति शराब के नशे में धुत होकर मुझे 19 अगस्त के रात्रि में गाली गलौज करते हुए मारपीट कर हत्या करने की नियत से चाकू से जैसे ही हमला करना चाहा फौरन मैं भाग कर समीप के सखी सेन्टर सूरजपुर में घुस गई और किसी तरह अपनी जान बचाई, मामले की गंभीरता को देखते हुए सखी सेंटर के प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए कोतवाली थाना सूरजपुर को सौंप दिया, मामले में सूरजपुर कोतवाली के नगर निरीक्षक श्री विमलेश दुबे ने छानबीन पश्यचात प्रार्थिया पत्नी की रिपोर्ट पर सूरजपुर आरईएस विभाग के एसडीओ मो० फरहान के विरुद्ध धारा 351 (2), 115 (2), 85 अपराध पंजीबद्ध कर आगे अन्य विन्दु पर जांच प्रारम्भ कर दिए हैं। सबरीना ने अपनी शिकायत पत्र में कही है की मेरी मायके बिलासपुर के महिला परामर्श केन्द्र से साधारण समझौता कराकर पिछले एक सप्ताह पूर्व लाये थे, लेकिन पुनः शराब के नशे में धुत होकर पूर्व की भांति मारपीट एवं मानसिक एवं शारिरीक प्रताड़ना करना प्रारम्भ कर दिए, प्रार्थिया ने अपनी लिखित कथन आगे पुलिस को बतलाई है कि मेरी शादी बिश्रामपुर के समसुद्दीन के पुत्र मो० फरहान से मुस्लिम रीतिरिवाज से 14 मार्च 2018 को हुई है, शादी के पाँच महीने बाद से ही शराबी पति एसडीओ फरहान द्वारा दहेज़ के लिए मारपीट तथा मानसिक प्रताड़ना व शारिरिक प्रताड़ना अब तक करता आ रहा है। हम दोनों से दो पुत्री भी है, प्रार्थिया सबरीना उर्फ सानिया ने रिपोर्ट में पुलिस को यह भी बतलाई है कि मेरे पति फरहान द्वारा दो पुत्री होने की बात को लेकर अन्य प्रकार से प्रताड़ित करते हुए, जबरन गर्भनिरोधक गोली खिलाकर तीन बार गर्भपात भी कराया गया है, लिखित रिपोर्ट में अपनी जान की खतरा होने की शंका भी जाहिर की है, वहीं घटना दिवस के रात्रि में ही अपने अधिकारी होने की रौब दिखाकर उल्टे मो० फरहान ने बनावटी व झूठे रूप से कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली सूरजपुर में अपनी बचाव के लिए कायम करवाया है। जो जाँच का विषय है, जबकि सखी सेंटर सूरजपुर के द्वारा कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदनसूरजपुर कोतवाली में भेज दिया गया। मामले की जानकारी सखी सेंटर के महिला कर्मचारियों ने गत 19 अगस्त के रात्रि में ही पीड़िता के परिजनों तथा पति फरहान को मोबाईल से सूचना दिए, कि घटना के बाद पीड़िता ने सखी सेंटर में शरण ली है, जहाँ रात्रि में उसे सुरक्षित रखा गया।बताया जाता है कि भाटापारा निवासी पीड़िता के नाना सलीम खान के द्वारा गत 19 अगस्त के रात्री लगभग 9 बजे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जशपुर जिला प्रभारी मो० इसराईल को जानकारी देते हुए लड़की की सुरक्षा व देखभाल करने में सहयोग करने को कहा जिसपर भाजपा नेता मो० इसराईल ने सूरजपुर के भाजपा अल्पसंख्यक के प्रदेश नेता इक़बाल खान मोबाईल से सूचना देकर पीड़िता के साथ शराबी पति फरहान द्वारा अत्याचार करते हुए मारपीट व चाकू से हमला करने की कोशिश करने के मामले में पता करने को कहा जिस पर इक़बाल खान ने सखी सेंटर पहुंच घटनाक्रम से रूबरू हुए, तथा पीड़िता की माता पिता से मोबाईल द्वारा बात करवाकर संतुष्ट किये, वहीं महिला का आरोप है कि पति SDO फरहान का किसी दूसरे लड़की से भी नाजायज संबंध है, जिसे पीड़िता को और ज्यादा प्रताड़ित करता रहता है, दूसरे दिन पीड़िता के माता-पिता बिलासपुर से सूरजपुर सीधे सखी सेंटर सूरजपुर पहुंचे वहीं बेटी की हाल खैरियत देखकर उन्होंने राहत की सांसें ली। इस दौरान भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक नेता द्वय मो० इसराईल, इक़बाल खान, एवं जिला मुस्लिम कमेटी के जिला सदर इजराईल खान ने डरी सहमी पीड़िता महिला व उनके माता पिता को ढाढस बंधाया। कोतवाली टीआई दुबे ने बताया कि आगे अन्य विन्दुओं पर जाँच जारी है, इस कार्यवाही में सूरजपुर कोतवाली के नगर निरीक्षक विमलेश दुबे व अन्य पुलिस कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।