सुरजपुर-मोहिबुल हसन…. आज भटगांव थाना अंतर्गत जी एम आफिस जरही मे बाबु चेरियन माईनिंग कलर्क पद पर पदस्थ है, जो आज एक प्राइवेट ड्राइवर संजय लकड़ा आ.स्वः.मालिक राम निवासी पोडी मौउहारी पारा का रहने वाला है, जो रविन्द्र शर्मा का गाडी एस.ई.सी.एल मे प्राईवेट चलाता है। उसे आज बाबु चेरियन ने अपने दोस्त की पंचर गाडी का टायर चेंज ना करने पर मार पीट की। उसने चेंज करने को संजय लकडा को कहा तो संजय ने टायर बदने से इंकार किया जिसके बाद उसके साथ गाली गलोज करते हुए मार पीट करने लगा। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। उसके बाद बाबू चेरियन अपने पद व नेताओ का हवाला देते हुए कहा की थाना जाएगा तो पूरा थाना खरिद लुंगा। जहा संजय लकडा ने भटगांव थाना जाकर एक लिखित शिकायत दे कर चेरियन पर कार्यवाही की मांग की है।