मानव तस्करी व अनाचार के मामले में फरार 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही।
मामले में 2 आरोपियों की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी।
सूरजपुर -मोहिबुल हसन(लोलो)…. चांदनी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना में सूचना दिया कि इसकी पत्नी बिना बताये घर से कही चली गई है सूचना पर गुम इंसान 9/21 कायम कर जांच की गई। जांच के दौरान 9 मार्च को गुम महिला को उसका पति थाना लेकर आया जहां उसे विधिवत दस्तयाब किया गया।
गुमशुदा महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने पति को बिना बताए श्यामाबाई जायसवाल के घर घुमने गई थी जहां उसने कई प्रकार का लालच देकर बहला फुसलाकर अपने पति सागर सिंह की मदद से गांव मलुडीपुरा, थाना खिलचीपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी प्रेम सिंह के पास 1 लाख 50 हजार रूपये में बेच दी। इस बीच प्रेम सिंह ने गुमशुदा के साथ अनाचार भी किया, गुमशुदा अपने घर पति के पास आने की जिद करने लगी तब उस व्यक्ति ने श्यामाबाई को फोन कर बुलाया, श्यामाबाई और गुमशुदा दोनों मलुडीपुरा से सूरजपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उसे श्यामाबाई छोड़कर चली गई। गुमशुदा किसी प्रकार अपने घर ग्राम महुली पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताई। प्रकरण मानव तस्करी एवं अनाचार का होने पर आरोपियों के विरूद्व थाना चांदनी में अपराध क्रमांक 18/22 धारा 370, 376(2)(एन) भादवि का पंजीबद्व करते हुए 2 आरोपी श्यामाबाई जायसवाल एवं सागर सिंह को दिनांक 11.03.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था मामले में एक आरोपी फरार था। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस ने नई तकनीक की मदद से आरोपी प्रेम सिंह तंवर पिता रामलाल कंवर को ग्राम जोलपा, थाना पनवाड़ जिला झालवाड़ा राजस्थान में घेराबंदी कर पकड़ा और ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना चांदनी लाया और विधिवत् गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एएसआई आर.डी.सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, आरक्षक राजकुमार आर्मो, अनिल कुमार, युवराज यादव, रौशन सिंह सक्रिय रहे।