सूरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)…..कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आज जिला सीईओ ने आज माटी कला केन्द्र तेलइकछार एवं पिलखा क्षीर का औचक निरीक्षण किया।
माटी कला केन्द्र का निरीक्षण सीईओ ने करते हुए कारीगरांे को ज्यादा से ज्यादा माटीकला के प्रोडक्टस बनाये जाने निर्देशित किया। जिले के सभी कार्यालय एवं होटल, ढाबो में उपयोग करने हेतु सर्वे करने कहा एवं माटीकला के कारीगरों को प्रोत्साहित कर उन्हें आजीविका संवर्धन हेतु सभी वर्गों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जोड़ने कहा साथ ही उन्होंने माटी कला उत्पादों की बिक्री के लिए काउंटर खोलने तथा डीस्पले लगाने, उत्पादों का वर्गीकरण कर उनका स्टॉक मेंनटेन रखने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने पिलखा क्षीर उत्पादक सहकारी समिति मार्यादित सिलफिली का निरीक्षण किया। पिलखा क्षीर में चल रहे दुग्ध प्रोसेस का जायजा लिया। जहां उन्होंने दुग्ध उत्पादों की जानकारी ली। पिलखा क्षीर का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादक कृषको का दूध की कीमत दूध के गुणवत्ता के आधार पर मानक दर पर दूध एकत्र करना है। उन्होंने दूध एवं दुग्ध उत्पाद सामग्री के विक्रय हेतु काउन्टर बनाने, ऑन लाईन एन्ट्री करने, यदि कोई ग्राहक उधारी सामग्री लेकर जाये उसको उसकी उचित कैशमेमो जारी करने के निर्देश दिये। साथ पिलखा क्षीर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा उसे मोबाइल में अपडेट करने के निर्देशित किया ।
Prev Post