सूरजपुर(IRN.24-मामला सूरजपुर जिले के ग्राम पर्री का है। जहां सुबह कौशल्या कुशवाहा पति राधेश्याम उम्र 35 वर्ष बच्चे का नाम सत्यम कुशवाहा उम्र 9 वर्ष आज सुबह 8:00 कुआं में कूद गई। जिसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया। इस घटना से किसी प्रकार का जान माल की हानि नहीं हुई है ।जिसको बाढ़ बचाओ रेस्क्यू टीम द्वारा सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया बाढ़ बचाओ प्रभारी बीरबल गुप्ता बृज बिहारी गुप्ता तुलेश्वर गोपी रिकेश आदि द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया ग्राम परी का घटना है।