सूरजपुर(IRN.24…) पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत रेडी टू ईट एवं फोर्टिफाइड आटा निर्माण एवं आपूर्ति का कार्य करने हेतु सक्षम महिला स्व. सहायता समूहों का चयन किया जाना है। महिला स्व सहायता समूहों से आवेदन मंगाए जाने हेतु 09 से 28 अप्रैल तक समय 05ः30 बजे तक ही रहेगा। कुल 15 दिवस की अवधि के लिये वेबसाइडwww.surajpur.gov.in पर जारी किया गया है। निर्धारित अवधि एवं समय उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।