सूरजपुर/IRN.24… आज महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें विभागीय योजनाओं के सतत क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के अनुक्रम में जिले के मैदानी अमलो की बैठक ली गई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों को समय पर खोलने एवं बंद करने एवं बच्चों को प्री स्कूल शिक्षा प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षकों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, सी सेम, पोषण ट्रैकर एप्प आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश प्रसारित किये गए। बैठक में जिले के समस्त परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षक एवं विभागीय अमला उपस्थित थे।