महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर शिवसेना के साथ ही कांग्रेस पार्टी में भी बेचैनी देखी जा रही है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा पर निशाना साधा है।
महाराष्ट्र में जारी सियासी भूचाल के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है । राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।
जो लोग साम-दाम, दंड-भेद के जरिये सरकार गिराने में लगे थे, उनको सफलता मिल गई है। मुझे लगता है कि यह प्रजातंत्र के लिए सही नहीं है। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने उदयपुर की घटना पर निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। धार्मिक उन्माद में आकर जो भी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।