ममता बनर्जी नंदीग्राम से हारी , शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1956 वोटों से हराया, शुभेंदु अधिकारी ने सीएम को हराकर रचा इतिहास
विनोद गुप्ता / मैं ममता बनर्जी नंदीग्राम परिणाम को स्वीकार करती हूं। ममता बनर्जी ने कहा नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करिए। मैंने नंदीग्राम में आखिरी वक्त तक संघर्ष किया। मैंने यहां पर एक आंदोलन भी लड़ा यह ठीक है। नंदीग्राम के लोग जो चाहे वह फैसला कर सकते हैं। मैं इसे बुरा नहीं मानूंगी हमने 213 से अधिक सीटें जीती और बीजेपी चुनाव हारी ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से बंगाल के सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की मांग करते हुए कहा अगर केंद्र सरकार ने हमारी यह मांग नहीं मानी तो मैं धरना प्रदर्शन करूंगी ममता बनर्जी ने यह भी कहा लोगों पर मुफ्त वैक्सीन पर 13000 करोड़ खर्च होंगे। यह खर्च केंद्र सरकार के लिए कोई बड़ी रकम नहीं है। ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा बंगाल के लोगों को बधाई मेरे छोटे भाई ने खेला हो बे। का नारा दिया इस नारा से हमें यह फायदा हुआ कि बीजेपी ने जो 200 पार का नारा दिया था वह नारा हम पर आ बैठा हमने 213 सीट से अधिक सीटें जीते कोरोना की स्थिति को देखते हुए हमने जीत का जश्न कार्यकर्ताओं के साथ नहीं मनाया।जश्न कोरोना के खत्म होने के बाद विजय जुलूस निकालेंगे बंगाल की जनता को मैं दिल से धन्यवाद करती हूं। जिन्होंने मुझे भरपूर स्नेह और प्रेम दिया मैं उनकी सदा आभारी रहूंगी।