Indian Republic News

मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

0

- Advertisement -

✍🏻राधे यादव (IRN.24)भैयाथान ✍🏻

सूरजपुर/भैयाथान/IRN.24… सूरजपुर और भैयाथान विकासखंड में कल होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए आज बालक हायर सेकंडरी स्कूल सूरजपुर से और जनपद पंचायत भैयाथान से मतदान सामग्री वितरण कर मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।06 डीडीसी पदों के लिए होगा मतदान। जिसमें सूरजपुर अंतर्गत 107 सरपंच 1616 पंच 24 बीडीसी 04 डीडीसी के पदों और भैयाथान अंतर्गत 78 सरपंच 1119 पंच 23 बीडीसी तथा 02 डीडीसी के पदों के लिए मतदान होगा। इसनिर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्रों, जनपद पंचायत के 126 निर्वाचन क्षेत्रों , 480 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 6807 वार्डों के लिए 03 चरणों में होगा मतदान । 271928 पुरुष मतदाता और 275977 महिला मतदाता देंगे अपना मत। इसके लिए जिले भर में कुल 1081 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.