मतदान के 48 घण्टे पूर्व एवं 23 दिसम्बर मतगणना दिवस को नगर पंचायत प्रेमनगर के मदिरा दुकाने रहेंगी बंद
सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)….छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार नगर पंचायत के पार्षद पदों के आम/उप निर्वाचन दिसम्बर, 2021 के मतदान 20 दिसम्बर 2021 के लिए मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जिले के निर्वाचन क्षेत्र नगर पंचायत प्रेमनगर में स्थित जिले की विदेशी मदिरा की फुटकर दुकान जैसे एफ. एल. को बंद रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी कर शुष्क दिवस घोषित किया है। नगर पंचायत प्रेमनगर की विदेशी मदिरा दुकान 18 दिसम्बर 2021 की शाम 5ः00 से 20 दिसम्बर 2021 तक तथा मतगणना दिवस 23 दिसम्बर 2021 को सम्पूर्ण दिवस बंद रहेगी।