Indian Republic News

मतदाता जागरूकता अभियान: मत है अधिकार न जाए बेकार

0

- Advertisement -

महेश कुमार-(IRN.24)

बतरा /सूरजपुर जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास, जिला पंचायत अधिकारी श्रीमती कमलेश नन्दनी साहू के आदेशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल के निर्देशानुसार ,सहायक संचालक श्री रविंद्र सिंहदेव के मार्गदर्शन तथा प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा के प्रांगण में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें सभी से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया गया । इस दौरान उपस्थित अभिभावक गण, शिक्षकगण सहित अपार जन समूह ने आगामी चुनाव में वोट देने का शपथ लिया कि हर मत मूल्यवान है इसकी समझ हर मतदाता को है, ऐसे में सभी अपने मत का प्रयोग करने हेतु सजग हैं, इसे मैं अपना फर्ज मानते हुए अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक एवं उत्साहित करूंगा। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान के महत्व को संजीवनी बनाना है इसके माध्यम से सभी मतदाताओं को सक्रिय रूप से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं ताकि वह समृद्धि और सकारात्मक परिवर्तन के लिए अपने हक का उपयोग कर सकें इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिससे सभी मतदाताओं को आगली लोकतंत्र के पर्व में अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.