अंबिकापुर शहर के स्थानीय घड़ी चौक पर 26 जुलाई को धरना प्रदर्शन।
डॉ प्रताप नारायण सिंह
अंबिकापुर,,मणिपुर शासन-प्रशासन की गलत नीतियों के कारण मणिपुर में जातीय हिंसा मैं सैकड़ों लोगों की जानें चली गई है ,करीब 60000 लोग कैंपों में रह रहे हैं ।लोग मणिपुर छोड़कर के भागने को विवश हो रहे हैं ।इतना ही नहीं वहां महिलाओं के साथ अत्यंत क्रूर और शर्मनाक हिंसा हो रही है ।एक तरह से मणिपुर गृह युद्ध की आग में जल रहा है । जातीय हिंसा को रोकने के लिए शासन-प्रशासन से कारगर पहल करने की मांग को लेकर जन संगठनों का मंच अंबिकापुर सरगुजा द्वारा दिनांक 26 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को 4:30 से स्थानीय घड़ी चौक पर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , इस आंदोलन को सफल बनाने जन संगठन के द्वारा शहर व जिले के प्रत्येक परिवार से 1 सदस्य के शामिल होने की अपील की गई है अब देखना होगा क्या यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा, यह तो देखने वाली बात होगी।