मजदूरों का हक मार रहा है वन विभाग
नरवा उन्मूलन के कार्य में मशीन का उपयोग
वन विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो ने खोला मोर्चा
सूरजपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती ने जिले के वन विभाग में तमाम भ्रष्टाचार व घोटाले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने वन मंडल अधिकारी व विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के पहाड़ गांव ग्राम पंचायत अंतर्गत शक्ति पारा में खोह नरवा उन्मूलन कार्य वन विभाग के द्वारा किया गया जिसकी लागत 1.40 लाख रुपये है। जो पूरी तरीके से मशीनरी रूप में किया गया है, जिसमें की शासकीय नियमों का उल्लंघन करते हुए मस्टर रोल में सिर्फ अपने व्यक्ति विशेष का नाम चढ़ा करके हाजरी भरा गया और पैसे की उगाही की गई है। सतीपारा में स्थित निस्सहाय ग्रामीण जन काम के लिए तरसते रह गए पर विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं चली । जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारिका नगर में द्वारिकानगर से रमेशपुर जंगल के बीच से सड़क निर्माण को ऐसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया गया है मानव शासकीय पैसा आम जनता का है ही नहीं। यह कार्य आज भी कई स्थानों में अधूरा पड़ा है और पैसे की निकासी हो गयी है। जिले के कई ऐसे रेंज क्षेत्र हैं जहां अवैध बालू की खुदाई और आवागमन चरम सीमा पर चल रहा है विभाग समेत जिला प्रशासन का ध्यान इस पर तो है पर मानव ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन के संरक्षण पर यह सारे अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं। प्रत्येक रेंज में वनों की अंधाधुंध कटाई भ्रष्टाचार और जनहित के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं मानो अधिकारी कर्मचारी वर्ग और विभाग के घोटाले समेत समस्त अहित कार्य प्रशासन के उच्च अधिकारियों के निगरानी में संचालित कर रहे हैं आने वाले समय में दिए गए अल्टीमेटम के आधार पर यदि उक्त विषय पर विचार नहीं किया गया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में ग्रामीणों समेत भारतीय जनता युवा मोर्चा वन विभाग का घेराव व कलेक्ट्रेट का घेराव कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगी।