दतिमा मोड़- प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ सरगुजा संभाग के प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मिलकर अपनी एक सूत्रीय मांग,प्रथम नियुक्ति तिथि 1998 से सेवा की गणना करते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया है। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष बोधन राजवाडे व कार्यकारी संम्भाग अध्यक्ष गुलाब देवांगन के प्रयास एवं उप प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष दिनेश सिंह ,संभागीय अध्यक्ष हजरत अली के नेतृत्व में कोरिया जिलाध्यक्ष अशोक साहू व प्रांतीय संगठन मंत्री ज्वाला प्रसाद गुप्ता द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि हमारी सेवा शिक्षा कर्मी के रूप में शिक्षा विभाग में 1998-99 की है। और हमारा संविलियन शिक्षा विभाग मे 01जुलाई 2018 को डाॅ.रमन सिंह जी के शासन काल में शिक्षा विभाग में किया गया और अब स्थिति यह निर्मित हो रही है कि,हमारे जो साथी सेवानिवृत हो रहे हैं,या हो चुके है,उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल रही है।क्योंकि इनकी सेवा अभी दस वर्ष या उससे अधिक नहीं हुई है।जिसके कारण पेंशन के दायरे में नहीं आ रहे हैं। मंत्री राजवाडे को यह भी अवगत कराया गया कि, हमारे ऐसे शिक्षको की संख्या लगभग 18000 अठारह हजार ही है,जिससे शासन को कोई अतरिक्त आर्थिक भार नहीं पड़ेगा और पेंशन भुगतान के समय हमारे द्वारा एनपीएस की जमा की गई राशि को पेंशन लाभ के लिए जीपीएफ में समायोजन किया जा सकता है।जब हमारी नियुक्ति हुई थी,तो उस समय एन पी एस लागू भी नही था। अतः पुरानी पेंशन का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि 1998 से दिया जा सकता है।इस पर मंत्री के द्वारा तत्काल फोन पर शिक्षा सचिव से बात की एवम् आश्वस्त किया की मांग जायज है, और पेंशन के हकदार हैं। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोगों के पेंशन के संदर्भ में हम मंत्री मंडल मे बात रखेंगे,और इसका लाभ मिलेगा।इस अवसर पर प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के उप प्रांताध्यक्ष दिनेश सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री ज्वाला प्रसाद गुप्ता संभाग अध्यक्ष हजरत अली कार्यकारी संभाग अध्यक्ष गुलाब देवांगन,संभागीय संगठन मंत्री डेगमैन रजवाड़े,संभागीय सचिव विजय कुमार यादव, जिलाध्यक्ष सूरजपूर बोधन राजवाडे, जिलाध्यक्ष कोरिया अशोक कुमार साहू ,जिला सचिव द्विजेन्द्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्र बली कुशवाहा कोषाध्यक्ष शिवनारायण सिंह व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।