इस समय बड़ी खबर बिहार के बेतिया से आ रही है जहां सरकार के मंत्री के बेटे की दबंगई की है, जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने मंत्री के बेटे को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है. मिली जानकारी के अऩुसार पश्चिम चंपारण के नौतन के विधायक और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री मंत्री नारायण साह के पुत्र की दबंगई देखने को मिली है।आरोप है कि मंत्री के बगीचे में खेल रहे बच्चों की पिटाई उनके बेटे बबलू ने कर दी और जब परिजनों ने विरोध किया तो मंत्री के बेटे ने बच्चों के महिला परिजन के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की
मंत्री के बेटे के इस दबंगई के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया और आक्रोशित लोगों ने मंत्री की उस गाड़ी को घेर लिया है,जिसपर सवार होकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों के साथ बगीचा पहुंचा था.शुरू में तो मंत्री के बेटे ने अकड़ दिखाने की कोशिश की पर ग्रामीणों का आक्रोश देख कर मंत्री पुत्र और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गया।इस दौरान कई आक्रोशित लोगों ने विधायक पुत्र के साथ धक्का मुक्की और मारपीट भी की.मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामला को शांत करवाया
दरअसल यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है,स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर नौतन विधायक और राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के पुत्र बबलू ने अपने बगीचे में खेल रहे बच्चों को पीट दिया और जब महिलाओं और लड़कियों ने विरोध किया तो विधायक पुत्र ने उसकी भी पिटाई कर दी.उसके बाद आक्रोशित ग्रामीण और महिलाएं ने मंत्री बेटे के साथ मारपीट की,आमलोगों के गुस्से को देखते हुए विधायक पुत्र किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
वहीं पर्यटन मंत्री साह ने कहा कि वहां अतिक्रमणकारी ने हंगामा किया है.उनके बेटे का जान लेने की कोशिश की है और जिस गाड़ी का उपयोग उनके बेटा ने किया है,वह सरकारी गाड़ी नहीं है बल्कि उनका निजी गाड़ी है।जांच के बाद पता चल जाएगा कि पूरा मामला क्या है.अगर किसी भी व्यक्ति पर जान पर खतरा होता है तो वह बचने की कोशिश करता है.,अगर उसके बेटे ने गोली चलाई होती तो उसका पिस्टल और राइफल की छिनतई नहीं हो जाती ।उसके बेटे के पास लाइसेंसी हथियार है जिससे स्थानीय शरराती तत्वों ने छीन लिया और गाड़ी में तोड़-फोड़ की गई. स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ साजिश कर रहें हैं.जाचं के बाद सब पता चल पाएगा.