भैयाथान में छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित
शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहंचाने में छायाचित्र प्रदर्शनी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी
सूरजपुर- सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग के विकासखंड मुख्यालय में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं, क्रियान्वयन और गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को भैयाथान स्थित खेल मैदान परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इससे क्षेत्र की जनता को शासन के कार्यों को करीब से देखने और समझने का मौका मिल रहा है। वहीं विभिन्न योजनाओं संबंधी प्रचार सामग्री को भी लोग बड़े उत्सुकता से देख कर पढ़ते और घर ले जाने आतुर पाए गए। भैयाथान के राम लखन सिंह, मनरासो बाई, गणेश सिंह, झिलमिली के मानिकचंद यादव, सुंदरलाल पटवा, परमेश्वर यादव, सत्यनगर के रवि, रजबहर के लालता प्रसाद पैकरा, बस्कर के विजय, पटियाडांड के मानिकचंद, करौंदामुड़ा के सलाउद्दी, ज्योति स्वयं सहायता समूह, जमुना स्वयं सहायता समूह पासल भैयाथान की महिला ने बताया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एक साथ मिल रही है, जो शासन की एक अच्छी पहल है। यह प्रदर्शनी सामान्य ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। इस अवसर पर नागरिकों एवं विद्यार्थियों को जनमन, पत्रिका, पॉम्पलेट, ब्रोशर का निःशुल्क वितरण किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना- मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है। गौरतलब है कि 27 दिसंबर सोमवार को विकासखंड प्रेमनगर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी जाएगी।