Indian Republic News

भैयाथान में आवास निर्माण में लापरवाही, पाँच जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

0

- Advertisement -

(IRN.24…राधे यादव भैयाथान)

भैयाथान, सूरजपुर | प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माण कार्यों में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सिरसी में अधूरे मकानों को पूर्ण दिखाकर शासन को गुमराह करने के आरोप में जिला पंचायत सूरजपुर ने पाँच जिम्मेदार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

🔎 जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है, वे हैं:

➡️ ग्राम पंचायत सचिव – आनंद सिंह

➡️ आवास मित्र – अंकिता चौबे

➡️ रोजगार सहायक – नईम अंसारी

➡️ जनपद पंचायत टेक्निकल असिस्टेंट – नवीन जायसवाल

➡️ प्रोजेक्ट ऑफिसर – अमित खरवार

📋 जांच में पाया गया कि कई मकानों में छत, प्लास्टर और दरवाजे जैसी मूलभूत चीजें अधूरी थीं, फिर भी रिपोर्ट में उन्हें पूर्ण बताया गया। इस गड़बड़ी को गंभीर मानते हुए संबंधितों को तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

⚠️ प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

🗣️ यह कार्रवाई ग्रामीण योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में प्रशासन की सक्रियता को दर्शाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.