भैयाथान जनपद के एक मनरेगा शाख के संविदा कार्यक्रम अधिकारी की पहुंच मंत्रालय तक कई बार ट्रांसफर होने के बाद भी ट्रांसफर में संशोधन कराके एक ही जनपद में पांच साल से है
राधे यादव सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत कार्यालय भैयाथान मनरेगा शाखा में पदस्त कार्यक्रम अधिकारी का यह कहना गलत नहीं होगा कि मनरेगा शाखा के कार्यक्रम अधिकारी के जलवे तो मंत्रालय तक है ये तो जग जाहिर है और हो भी क्यों न क्योंकि जब भी इनका तबादले का मामला आता है तो ये अपना धौंस मंत्रालय का दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते क्योंकि ये जनाब विगत पांच वर्षों इस कार्यालय में जमे जो हुवे हैं जिले में जो इन महाशय के जो उच्च अधिकारी हैं उनका तबादला लगभग लगभग तीन वर्षों में हो ही जाता है कभी कभी तो उससे पहले भी उच्च अधिकारियों का तबादला हो जाता है लेकिन इनका नहीं होता जिला प्रशासन भी इन पर अच्छा खासा मेहरबान है
आपको बताते चलें कि मनरेगा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में इनका अहम योगदान होता है जिससे कई गरीब मजदूरों के घरों का मनरेगा के कार्यों से चूल्हा जलता है अब ऐसे में मनरेगा शाखा के कार्यक्रम अधिकारी ही अंगद की तरह जमे रहेंगे तो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा ही जो एक चिंता का विषय है वैसे भी इन दिनों कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर खबरों की सुर्खियां तो बटोर ही रहा है जिसमें संलग्नी करण से लेकर अन्य कई प्रकार के मामले है जो कि आए दिन अखबारों में खबरों की सुर्खियां बना हुआ है ऐसे में जिले के नवनियुक्त कलेक्टर एस जयवर्धन उक्त सारे मामले में इनकी क्या भूमिका होगी यह तो देखने वाली बात होगी और धरातल पर क्या स्थिति बनती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा
वैसे आपको बताता चलु कि जनपद पंचायत भैयाथान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की जितनी भी शिकायत हुई है उनमें इन्होंने कितने मामलों में अपनी गंभीरता दिखाई है और इनके कार्यकाल में कितने अनियमिताएं बारती गई है इनका पूरा एक चिट्ठा है समाचार प्रकाशन के बाद क्या जिला प्रशासन अपनी गहरी निंद से बाहर आएगी या यूं ही भ्रष्टाचार का खुलेआम खेल जनपद पंचायत भैयाथान में चलता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा…