सूरजपुर(IRN.24…)मामला सूरजपुर जिले के ग्राम सलका(करनी टिकरापारा ) का है। जहां एक व्यक्ति व्यक्ति अपने भैंस धोने के लिए स्टाफ मैं क्या हुआ था। जिसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सलका (करनी टिकरा) के फॉरेस्ट स्टांप डैम में ग्राम सलका का संत कुमार पिता बीरा सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष जाति गोड भैंस धोने के लिए स्टांप डैम में उतरकर भैंस धो रहा था। इस दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया सूचना मिलने पर जिला सूरजपुर डी. डी. आर. एफ. की टीम जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम रवाना होकर पुलिस चौकी उमेश्वरपुर पहुंचकर घटनास्थल पर तत्काल रेस्क्यू प्रारंभ किया गया। शाम हो जाने के कारण रेस्क्यू अंधेरा की वजह से रोक दिया गया। सुबह पुनः प्रारंभ कर घंटो कड़ी मस्कट के बाद रेस्क्यू कर शव को बाहर निकल गया। बाहर निकाल कर पुलिस उमेश्वरपुर को सुपुर्द किया गया। रेस्क्यू में सक्रिय टीम सदस्य नेम साए, सोमार साय, शिव प्रताप, देवनारायण, कृष्ण सिंह , बेला प्रताप, विदेश सिंह, शिवनारायण, तुलेश्वर, तूफान ,संतोष सक्रिय रहे