IRN 24 राधे यादव… ✍🏻
भैयाथान / ग्राम पंचायत सिरसी में चल रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार एवं एसडीएम साहब को आज लगभग शाम 4:00 बजे स्पष्ट रूप से जानकारी दी। ग्रामीणों ने मौके की स्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी द्वारा केवल इतना कहकर बात टाल दी गई कि “कल सुबह देखवाते हैं।”ग्रामीणों का कहना है कि जब अवैध खनन की जानकारी समय रहते दे दी गई थी, तो तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण व कार्रवाई की जानी चाहिए थी। अधिकारी द्वारा अगली सुबह देखने की बात कहना यह दर्शाता है कि प्रशासन अवैध गतिविधियों के प्रति कितना गंभीर है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐसी लापरवाही के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और रात के अंधेरे में अवैध खनन का कार्य निर्बाध रूप से चलता रहता है।
सिरसी में संचालित चार राइस मिलों के निर्माण एवं विस्तार कार्यों में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बिना किसी वैध अनुमति एवं रॉयल्टी के नदी एवं अन्य स्रोतों से लगातार बालू का परिवहन किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर मामले की जानकारी एसडीएम कार्यालय तक पहुंचाई गई, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं और पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।नियमों के अनुसार शासकीय अथवा निजी भूमि पर किसी भी प्रकार का खनन केवल सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से ही किया जा सकता है, लेकिन यहां खुलेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा एसडीएम स्तर पर हो रही लापरवाही की भी जांच हो।
यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर रोक लगाई जा सकती थी।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए एवं जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक ठोस कदम उठाता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।
