Indian Republic News

भूपेश बघेल के भगवान श्रीराम को लेकर दिए बयान पर गहराया विवाद

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भगवान श्रीराम को लेकर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह ने जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार भगवान राम के अस्तित्व को मानता नहीं है, सबूत मांगता है. रामसेतु को तोड़ने के लिए तैयार हो जाता है और राम मंदिर निर्माण को टाल कर रखता है और आज अचानक राम भक्त होने का नाटक कर रहे हैं.

फिर से वापसी करेगी कांग्रेस ?
बघेल ने कहा कि अप्रैल में पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आ आ रही हैं. यह सब अधिक नहीं चलेगा और कांग्रेस फिर से वापसी करेगी. छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा

, “राम हमारी संस्कृति में समाए हुए हैं. राम साकार और निराकार दोनों हैं. हमने राम को कई अलग-अलग रूपों में स्वीकार किया है जिसमें हम कबीर के राम, तुलसी के राम और शबरी के राम को जानते हैं. राम हर भारतीय के दिल और दिमाग में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी के लिए राम का अपना स्वरूप है. महात्मा गांधी ने राम को अपने भाव से देखा था, वे रघुपति राघव राजा राम का पाठ करते थे, लेकिन आज बीजेपी और आरएसएस ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम को एक आक्रामक योद्धा के रूप में बदल दिया है. उन्हें रैंबो बना दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.