IRN.24-महेश्वर राजवाड़े
सूरजपुर( करंजी)–आज ग्रामीण महिलाओं ने करंजी चौकी का किया घेराव शराबबंदी को लेकर महिलाओं का कहना है । कि पहले हम लोग कई बार शराब को लेकर शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कार्यवाही तो होती है। कार्यवाही के पश्चात शराब बनाने वाले फिर से शराब बनाना शुरू कर देते हैं, और गांव के छोटे बच्चे बड़े बुजुर्गों को आदतन शराबी बनाया जा रहा है। जिससे महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पति शराब पीकर घर आने के पश्चात अपनी पत्नी के साथ मारपीट बच्चों और माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार जिस गांव का माहौल परिवार का माहौल समाज का माहौल बिगड़ता जा रहा है । वहीं पुलिस मुक दर्शन बनकर बैठी है। महिलाओं का कहना है, कि शराब बनाने वालों के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए और गांव में शांति का माहौल स्थापित किया जाए ताकि बच्चे आने वाले जनरेशन में अच्छी परवरिश अच्छे संस्कार पा सकें साथ ही अपने माता-पिता अपने गांव अपने देश का नाम रोशन करें। महिलाओं ने चौकी प्रभारी से अपनी अपनी व्यथा सुनाई तब चौकी प्रभारी करंजी ने महिलाओं को आश्वस्त किया की आप लोगों का शिकायत मिला और इस पर हम उचित कार्यवाही करते हुए 7 दिनों के अंदर शराब बनाने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं का यह भी कहना है, कि पुलिस चौकी करंजी 7 दिनों के अंदर उचित कार्यवाही नहीं करती है, तो जिले में जाकर सूरजपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और हम महिलाएं भी शराब बनाने का अनुमति मांगेंगे।