विनोद गुप्ता / भारतीय जनता पार्टी व जिला संगठन के निर्देश के अनुसार सरकार के जन घोषणा पत्र के वादाखिलाफी हल्ला बोल दिया है। हर गांव हर जिला हर ब्लॉक में भूपेश सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल के घोषणा पत्र से जनता को अवगत करवाया की कांग्रेस सरकार की ढाई वर्ष कार्य केंद्र जलगांव चुंनगड़ी मलगा करकोली का कार्यक्रम करकोली में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भटगांव मंडल के अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े जी,अशोक सिंह जी जिला मंत्री राजेंद्र तिवारी जी, रमेश गुप्ता जी ,मंडल महामंत्री सुरजन राजवाड़े जी ,प्रदेश छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य शक्ति केंद्र प्रभारी, वीरेंद्र गुप्ता जी,जिला महिला मोर्चा मंत्री महरजीया सिंह जी,कार्यक्रम प्रभारी ,विजय राजवाड़े जी , तीर्थराज वाणिज्य व्यवस्था प्रभारी मोहित रामराज वाणिज्य एवं वित्त मंत्री , बिंदेश्वर राजवाड़े जी एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया है। इधर भूपेश सरकार ने बेरोजगारों की बेरोजगारी को दूर करने का वादा किया था, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था ,प्रतापपुर को जिला बनाने का घोषणा किया गया था, विधवा पेंशन तथा वृद्ध पेंशन दोनों को बढ़ाने का वादा किया गया था परंतु अभी तक इस मामले पर कुछ भी अमल नहीं किया गया है