Indian Republic News

भटगांव मार्ग पर खड़े ट्रेलर वाहनों से राहगीर परेशान – 15 दिनों से लगातार जाम जैसी स्थिति, जनप्रतिनिधियों ने उठाई समस्या

0

- Advertisement -

IRN24 राधे यादव भैयाथान
सूरजपुर जिले के करंजी क्षेत्र से रायगढ़ झाल व आमगांव होकर भटगांव साइडिंग की ओर जाने वाले ट्रेलर वाहनों की मनमानी अब ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। ग्राम राई से नावापारा मार्ग के लगभग 300 मीटर हिस्से में बीते 15 दिनों से लगातार 50 से अधिक ट्रेलर वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं। भारी वाहनों की इस अव्यवस्थित पार्किंग से न सिर्फ आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-शाम स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साइकिल व मोटरसाइकिल सवार राहगीर इन खड़े वाहनों के कारण किसी तरह साइड से निकलते हैं। कई बार तो दोनों तरफ से गाड़ियाँ आने की स्थिति में लंबे समय तक जाम लग जाता है। वहीं, सड़क के किनारे भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ हो गए हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है।

गंभीर दुर्घटना की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार छोटे वाहन व बाइक फिसलकर गिर चुके हैं, सौभाग्य से बड़ी दुर्घटना टल गई। लेकिन यदि इस समस्या का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।

जनप्रतिनिधियों ने की पहल
ग्राम राई के जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइडिंग प्रबंधन और उच्च अधिकारियों से चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा है कि ट्रांसपोर्टरों को भविष्य में सड़क पर वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी जाए। साथ ही, उनसे कहा गया है कि अपनी निजी पार्किंग व्यवस्था बनाकर वहीं वाहनों को खड़ा करें, ताकि आम जनता को परेशानी न हो।

ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामवासियों का कहना है कि ट्रेलर वाहन चालक व परिवहन कंपनियां सिर्फ अपने हित के लिए काम कर रही हैं। उन्हें आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। आए दिन धूल, धुआं और जाम से ग्रामीण त्रस्त हैं। महिलाओं व बच्चों को सड़क पार करने तक में डर लगता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। ट्रांसपोर्टरों को पार्किंग के लिए अलग से स्थान निर्धारित किया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.