Indian Republic News

भटगांव पुलिस एक्शन मोड में, सुसाइड नोट में दर्ज नाम वालों से पूछताछ तेज

0

- Advertisement -

सूरजपुर।
भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम केवटाली निवासी युवक की आत्महत्या प्रकरण में अब पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह मामला समाचार माध्यमों में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ, उसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सुसाइड नोट में दर्ज नामजद लोगों को पूछताछ के दायरे में लेना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, थाना स्तर पर विशेष टीम बनाकर अब तक कई संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट को केस का अहम सुराग मानते हुए उससे जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतक के पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि समाचार लगने के बाद पुलिस की सक्रियता में अचानक तेजी आई है। पहले जहाँ मामले को लेकर सुस्ती दिखाई दे रही थी, वहीं अब जांच में गति आने से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जांच पूरी होने के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे होंगे। उनका कहना है कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन दोषियों को कानून के दायरे में लाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.