सूरजपुर/भटगांव/IRN.24… धान मंडी में लगातार अधिकारियों द्वारा छापा मारी जारी है।भटगांव तहसीलदार शिव नारायण राठिया के द्वारा सलका समिति में किसान भजू आत्मज चंदन ग्राम टईया द्वारा 200 बोरा धान बेचने के लिए सलका समिति में आया जिसमें 80 बोरा धान करोटी राइस मिल से लाना स्वीकार किया जिसे भटगांव तहसीलदार ने 80 बोरा धान जब्त कर सलका समिति को सुपुर्द कर दिया।