ब्रेकिंग न्यूज़ जिले में मानसून दिया दस्तक भीषण गर्मी से आम लोगों को मिली राहत लेकिन सड़क की हालत गंभीर
सूरजपुर जिले में भीषण गर्मी के बाद आखिरकार मानसून ने दस्तक दी, जिले का पारा लुढ़का तपती गर्मी से आम लोगो को मिली राहत,वही किसानों के चेहरे में दिखी खुसी,किसान खेती के काम में जुटे, वहीं दूसरी तरफ किसानों और ग्रामीणों के लिए आफत बनी नल जल योजना के तहत पाईप लाईन की खोदाई किए गए गड्डे की मिट्टी जो की पूरी सड़क में मिट्टी फैली हुई है,कई जगह तो गड्डे में हफ्ते दस दिन तक भी मिट्टी नही पाटा गया जिसमे गई मवेशी गिर गए लेकिन नलजल पाईप लाईन के मुंशी और ठिकेदार को कोई होस नही। पहली ही बारिश में सड़क कीचड़ से लत पत हो गया जिसके जिम्मेदार सड़क किनारे तो कहीं सड़क के बीचों बीच पाईप लाईन के लिए खोदा गया JCB से गढ़े की मिट्टी सड़क में फैला दिया गया है जिससे पानी आते ही साइकल चलाने की बात तो दूर पैदल चलकर जाना भी मुस्किल हो रहा है।ये वही सड़क है जिसके लिए कई बार प्रेमनगर विधायक माननीय श्री खेलसाय सिंह जी के पास ग्रामीण जन अर्जी लेकर गए थे। सड़क भी दिया गया लेकिन पंच सरपंच अपने निजी स्वार्थ के लिए इस खराब सड़क को छोड़ कर अपने अपने मोहल्ले की सड़क को सी सी रोड बनावा लिए और आज भी इस सड़क की हालत गंभीर बनी हुई है।