ब्रह्मा कुमारीज में 24 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, ब्रह्मा कुमारीज रक्तदान का बनाएगी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राज योगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा भारत सहित नेपाल में रक्तदान महा अभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा! इस महाभियान का शुभारंभ 17 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा किया गया ,जिसमें देश भर में 6000 सेवा केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है! इसी क्रम में ब्रह्मकुमारीज के अंबिकापुर सेवाकेंद्र के नव विश्व भवन, चोपड़ापारा में रविवार 24 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक किया गया है! रक्तदान शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्यतेश्वर शरण सिंह देव, जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल, शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के डीन डॉक्टर अविनाश मेश्राम, लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ यशवर्धन सिंह एवं संचालक श्री प्रहलाद कृष्ण अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री विमलेश उईके, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयो तथा अनेक महाविद्यालय के प्राचार्यों द्वारा किया जावेगा! ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने बताया कि शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें संस्थान से जुड़े राजयोगी ब्रह्माकुमार भाई बहनों के साथ नगर एवं जिले के अनेक लोगों ने बड़ी संख्या में रक्तदान हेतु अपना पंजीयन कराया है! उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वाले दाताओं को राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र एवं ईश्वरीय सौगात प्रदाय किया जावेगा। उन्होंने बड़ी संख्या में इस महापुण्य के कार्य में अपनी सहभागिता निभाने हेतु लोगों से अपील की है। *एक लाख यूनिट से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी* – इस रक्तदान महा अभियान के तहत एक लाख यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है इसके तहत ब्रह्माकुमारीज द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा! ये पहला मौका है जबकि आध्यात्मिक संगठन द्वारा इतने बड़े स्तर पर रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है! वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है! *रक्तदान के हैं कई फायदे -* चिकित्सकों के मुताबिक रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनाने की प्रक्रिया तेज होती है! आयरन लेवल संतुलित रहता है और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है! एक यूनिट रक्त से तीन से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है! रक्तदान के 24- 48 घंटे के भीतर शरीर में नया रक्त बनने लगता है, जिससे रक्त ताजा और स्वस्थ रहता है! रक्तदान से पहले ब्लड प्रेशर हीमोग्लोबिन और अन्य स्वास्थ्य जांच मुफ्त होती है! इससे हमें शरीर में होने वाली गंभीर बीमारियों का पता चल जाता है! रक्तदान से मानसिक सुख, आत्म संतोष और खुशी मिलती है! रक्तदान जीवन दान है यह अनेक लोगों की दुआ कमाने और पुण्य कमाने की सबसे अच्छी सेवा है।