सरपंच पिंकी सिंह ने आगे हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा
दतिमा मोड़/ ग्राम पंचायत दतिमा सरपंच पिंकी सिंह के नेतृत्व में पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। महिला सरपंच पिंकी सिंह ने कहा मेहनत, लगन और अध्यापकों की निष्ठा का नतीजा है दतिमा पंचायत के छात्र-छात्राओं ने जिले में अपनी सफलता का परचम फहराया है। आगे आने-वाले दिनो में बच्चे सफलता का नया कीर्तिमान गढ़ेंगे। सफलता के लिए मेहनत के अलावा कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। जीवन में अगर सफल होना है तो मेहनत करना होगा। सरपंच पिंकी सिंह ने आगे पढ़ाई के लिए मदद का भरोसा दिलाया, आगे पढ़ाई में जो भी मदद की आवश्यकता होगी हर संभव मदद की जाएगी।बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में तीनों दतिमा के निवासी है। छात्रा कुमकुम राजवाडे आ. शैलेन्द्र राजवाडे कक्षा 12वीं 94.2 प्रतिशत हिंदी माध्यम, छात्र पुष्पराज राजवाडे आ. माधव राजवाडे 10वीं 94 प्रतिशत अंग्रेजी माध्यम, छात्रा डिम्पल राजवाडे आ. शंकर प्रसाद राजवाडे अंग्रेजी मीडियम कक्षा 10वी 93.5 प्रतिशत अंक मिला है। इस दौरान सभी ने मिठाई खिलाकर, गुलदस्ता भेंट किया।इस अवसर पर सरपंच पति अदित्य सोनवानी, बरजंग बल से देवा राजवाडे, ललित राजवाडे, श्रवण नियोज, मनीष, मीना राजवाडे, गम्भीरा राजवाडे, झमेश्वर राजवाडे व अन्य उपस्थित रहे।